सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प बताने के लिए मेला लगाएगी दिल्ली , PLASTIC VIKALP MELA, Single-Use Plastics
नई दिल्ली: आगामी एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगने जा रहा है. इसका विकल्प क्या हो सकता है, इसे दिल्ली वालों को बताने के लिए दिल्ली सरकार तीन दिवसीय मेले का आयोजन करने जा रही है. इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को बढ़ावा देने वाली कंपनियां, स्टार्टअप हिस्सा लेंगी. एक से तीन जुलाई तक मेले का आयोजन त्यागराज स्टेडियम में होगा. प्रदूषण से निपटने और सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी पर बुलाई गई मीटिंग में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समर एक्शन प्लान के 14 बिन्दुओं पर चर्चा की. बैठक के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया है. मेले का आयोजन 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच त्यागराज स्टेडियम में किया जाएगा. इस बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, डीएसआईआईडीसी, एमसीडी, शिक्षा विभाग, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, आई एंड एफसी, पीडब्लूडी, डीसीबी आदि विभागों के अधिकारी शामिल थे.Delhi government will organize festसमर एक्शन प्लानमेले का मकसद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय मानते हैं कि प्रदूषण को बढ़ावा देने में सिंगल यूज प्लास्टिक भी एक एहम भूमिका निभाता रहा है. ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी है. इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने तीन दिवसीय मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है. इस मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों से सम्बन्धी उत्पाद बनाने वाली कंपनियों, स्टार्टअप और संस्थाएं भाग लेंगी और अपने उत्पादकों को एक मंच से लोगों के बीच साझा कर पाएंगे. इस मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्प जैसे मिट्टी के बर्तन, कपड़े, पेपर और जूट से बने बैग्स, बायो डिग्रेडेबल चीज़ों से बनी क्रॉकरी को प्रदर्शित किया जाएगा. साथ ही रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बनी चीज़े जैसे ट्रेज, फूलदान, स्टैंड, फोटो फ्रेम्स आदि, कंपोस्टेबल उत्पाद, कंपोस्टेबल खाद्य पैकेजिंग सामग्री, घरेलू सजावट का सामान भी इस प्रदर्शनी में शामिल रहेंगे.मेले में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्पों पर कार्य कर रहे उत्पादक पंजीकरण कराने के लिए पर्यावरण विभाग की वेबसाइट www.environment.delhigovt.nic.in पर लॉग इन भी कर सकते हैं. पर्यावरण मंत्री ने सभी से अपील करते हुए कहा की सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्य विकल्प का उत्पादन करने वाले स्टार्ट-अप्स/उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए सरकार के साथ अपना हाथ मिलाएं और नागरिकों को दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के लिए एसयूपीएस के विकल्पों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें.बता दें, राजधानी दिल्ली में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का न तो फैक्ट्री में उत्पादन हो सकेगा और न ही इसका बाजारों में प्रयोग. अगर कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग करते हुए पाए जाएगा तो उन्हें 5 वर्ष की जेल की सजा और एक लाख रुपये तक का आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और स्टेट पोलूशन कंट्रोल बोर्ड इस काम में मुस्तैदी से जुट गए हैं.
"You are cordially invited to visit ?PLASTIC VIKALP MELA" exhibiting Alternatives to Single-Use Plastics (SUPs) from 1st July 2022 (Friday) to 3rd July 2022 (Sunday) at Thyagraj Indoor Stadium Complex, New Delhi from 10:00 AM to 06: 00 PM to explore alternatives to single-use plastics banned from 01.07.2022 Department of Environment Government of NCT of Delhi"
*✨Commodity Analysis Course at just Rs.999✨* https://bit.ly/3LI57AV
Comments
Post a Comment