Scooty ऐसे भी जा सकती है। #Scootytohgayo

#Scootytohgayo

वाहन चोरी हो जाने पर सबसे पहले करें ये काम, आसानी से मिलेगा बीमा क्लेम!

बाइक या कार चोरी होने पर घबराना हल नहीं है। बल्कि ऐसे वक्त में आपको समझदारी और धैर्य से काम लेना चाहिए। क्योंकि कुछ आसान सतर्कता बरतेंगे तो इंश्योरेंस कंपनी ने से आप वाहन चोरी होने पर भी क्लेम ले सकते हैं।

 
नई दिल्ली। अपनी कार या बाइक का इंश्योरेंस कराना निश्चित रूर से अनिवार्य होता है। क्योंकि बीमा क्लेम सिर्फ आपको गाड़ी के एक्सीडेंट होने पर ही नहीं मिलता, बल्कि इसका लाभ आपको तब भी मिलता है, जब आपकी गाड़ी चोरी हो जाती है। लेकिन वाहन चोरी का क्लेम लेने के लिए लोग काफी परेशान रहते हैं। दरअसल, इसके पीछे सही दस्तावेज न होना होता है। इसके अलावा पूरे प्रॉसेस की जानकारी के अभाव के चलते भी ऐसी स्थिति देखने को मिलती है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ साधारण चीज़ें जिनके चलते आपको अपने वाहन पर आसानी से क्लेम मिल जाएगा।
सबसे पहले दर्ज कराएं FIR: आपकी कार या मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के बाद सबसे पहला काम जो आपको करना चाहिए वो पुलिस में FIR दर्ज करवाना है। वाहन चोरी होने पर बिना कोई वक्त गंवाए सबसे पहले आपको नजदीकी पुलिस थाने जाना चाहिए और घटना की पूरी जानकारी देकर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। आगे की पूरी प्रक्रिया के लिए यह एफआईआर सबसे अहम दस्तावेज होती है।
क्लेम फार्म भरना चाहिए: सबसे अहम काम पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के बाद आपको तुरंत इंश्योरेंस कंपनी की ग्राहक सेवा पर कॉल करनी चाहिए और क्लेम फॉर्म भरना चाहिए। फार्म में आपको पॉलिसी नंबर, गाड़ी की डिटेल्स भरनी होती है। इसके अलावा वाहन चोरी की घटना के दिन और समय का भी पूरा विवरण देना होगा। इसके साथ ही बीमा कंपनी आपसे आपके वाहन की दो चाबियां मांगती हैं लेकिन अगर आपके पास एक ही ओरिजिनल चाबी हुई तब भी वो आपको क्लेम देने से मना कर सकते हैं।

Comments

Good things

Offers

Khaali baith k opinion dene se badia hai opinion dene k bhi paise kamao!
खाली बैठ के ओपिनियन देने से बढ़िया है ओपिनियन देने के भी पैसे कमाओ! Probo and trade on your opinions with code f5qoha. Use the code to claim your free trades worth ₹25 with Referral code: f5qoha Download Probo here: https://probo.in/download

how to

New